शिक्षा नगरी बगड में स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 17 फरवरी रविवार को विद्यालय का 6 वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन दास जी महाराज ने की वहीं समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में सर्व प्रथम आतंकवादी हमले में हुए शहीदों को करुणामयी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मां सरस्वती के समक्ष अतिथिगणों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। समारोह में विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। संध्या काल में आयोजित हुए समारोह में सुन्दर प्रस्तुतियों ने दर्शकों के मन को मोह लिया। जिसके चलते दर्शको देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लिया। संस्थान के प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियों को सबके सामने रखा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशीला बुंदेला चेयरमैन नगर पालिका बगड, महेश कालावत सीओ स्काउट झुंझुनू, हाजी हकीमुद्दीन एवं बंटेश देवी सरपंच माखर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह में पधारे अतिथियों का स्वागत स्वागत निदेशक रमेश वर्मा, संस्था सचिव प्रमोद कुमावत, स्कूल प्रधानाचार्या किरण सैनी ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।