झुंझुनूं, स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणपति नगर, झुंझुनूं में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अन्तर्गत शनिवार को साप्ताहिक गतिविधियों के क्रम में विद्यालय स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 54 छात्राओं ने भाग लिया और अपनी कल्पना के रंगो व कलाकृति को एक-दूसरे के हाथों पर मेहंदी बनाकर प्रदर्शित किया गया। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने बताया की प्रतियोगिताओं से बच्चों की शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियाँ मजबूत होती है। विजेताओं में नंदिनी ने निशु, स्वाति ने प्रतिभा, भूमिका ने चंचल को मेहंदी लगाई। इस अवसर पर संस्थान संरक्षिका विनोद ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्राचार्या अनुपम शर्मा व प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने विजेताओ को नंदिनी, स्वाति, भूमिका को प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमश: पुरस्कृत किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।