चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में मृतक प्रसुता अनिता के परिजनों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 डॉ काजला दम्पती के निजी क्लीनिक पर स्थित मेडिकल स्टोर एवं पैथोलोजी लेब में अनियमितता तथा व्याप्त कमियों के कारण तुरन्त प्रभाव से सील करने एवं मृतक प्रसुता अनिता के ईलाज में काम में ली गई दवाईयों के बिल एवं विवरण देने सहित मांग को लेकर मृतक अनिता के परिजन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परिजनों ने बताया कि 23 फरवरी 2018 को प्रसूता अनिता कि मौत डॉ काजला दम्पति की लापरवाही के कारण प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्त स्त्राव होने के कारण हो गई थी। जिसको लेकर परिजनों ने आरोप लगाया कि एडीसी वीके सिंघल से आरटीआई के तहत मृतक अनिता को ईलाज के दौरान दी गई दवाईयों के बिल व विवरण मांगा था जो कि डॉ काजला के घर स्थित मेडिकल स्टोर की जांच का अधिकार एडीसी वीके सिंघल के पास है। परन्तु आज तक एडीसी वीके सिंघल ने रिकोर्ड उपलब्ध नहीं कराया जो कि सूचना के अधिकार का खुला उल्लंघन है अत: एडीसी वीके सिंघल पर विभागीय कार्यवाही कर उसे बर्खास्त किया जायें एवं उन पर मामला दर्ज किया जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button