नीमकाथाना, [अमित अग्रवाल] नीमकाथाना विधानसभा के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल कपिल हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं का भाजपा नेत्री और प्रदेश सहसंयोजक सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा राजस्थान वीरांगना कविता सामोता ने औचक निरीक्षण किया। अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखकर पता चलता है कि हॉस्पिटल पूर्ण रूप से अव्यवस्थित और बधहाल है। मीडिया से मुखातिब होते हुए वीरांगना कविता सामोता ने बताया कपिल हॉस्पिटल आज विकास के लिए तरस रहा है भर्ती मरीज राम भरोसे हैं अस्पताल में ना स्टाफ है ना चिकित्सक है जहां अस्पताल को साफ सुथरा होना चाहिए वहां हॉस्पिटल आज पूर्ण रूप से गंदगी से अटा हुआ है। मरीज का सही समय पर डॉक्टरों द्वारा इलाज नहीं किया जाता उनको जयपुर के लिए कहा जाता है महिला डॉक्टर का सही समय पर न बैठने पर महिला रोगियों की काफी भीड़ डॉक्टर के कमरे के बाहर लगी रहती है जिससे सुबह से शाम आई हुई महिलाओं को यही समय खराब करके कमरे पर दिखाना पड़ता है जिससे पैसे और समय की बर्बादी होती है।
विधायक अपने भाषणों में नीमकाथाना के विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं मगर जमीनी स्तर पर नीम का थाना में एक रुपए का भी विकास नहीं हुआ अस्पताल की यह दुर्दशा इसका प्रमाण है। इस अस्पताल में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है जिसका प्रमाण है डॉक्टर द्वारा लिखी गई अस्पताल पर्ची पर संपूर्ण दवाइयां हॉस्पिटल में उपलब्ध होने के बावजूद भी मरीज रोगियों को संपूर्ण दवा नहीं दी जाती। अस्पताल में एक भी मशीन सही नहीं है मजबूरन भ्रष्टाचार से मरीजों को बाहर से महंगी दरों में जांच करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है।