झुंझनू पुलिस ने किये तीन आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनू, झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने नकली सोना देकर 9 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परिवादी जय नारायण निवासी भानीपुरा जिला राजगढ़ ने रिपोर्ट पेश की थी कि मैं मोती महल के पास कांकडिया बेच रहा था तभी दो व्यक्ति मेरे पास आए हुए मेरे मोबाइल नंबर लिए व 5 किलो घी लेने की बात कही। कुछ दिनों बाद मेरे मोबाइल पर गंगा राम निवासी थाना गांधीनगर जिला अजमेर ने फोन करके बताया कि हम लोग खुदाई का काम करते हैं खुदाई करते वक्त हमें जमीन से सोना मिला है जो लगभग 1 किलो है हम आपको दे देंगे जिसके 10 लख रुपए लेंगे। इसके बाद 31 अगस्त को गंगाराम वगैरह ने मुझे रुपए लेकर झुंझुनू बुलाया। कर्बला मैदान में ले जाकर मेरे से 9 लाख रुपए ले लिए व नकली सोना देकर रवाना हो गए। जिसे सुनार से चेक करवाया गया तो वह सोना नकली होना पाया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम में गठित की। टीमों द्वारा कस्बा झुंझुनू में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। उसमे दो व्यक्ति संदिग्ध नजर आए। परिवादी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी कॉल डिटेल निकाली गई। आरोपियों द्वारा अपने मोबाइल फोन में लगे अलग-अलग नंबर की सिम का उपयोग किया जा रहा था। जिला साइबर सेल की टीम द्वारा तकनीकी का उपयोग कर आरोपीगणो की कॉल डिटेल निकलवाई तो लोकेशन अलग-अलग जगह पर आ रही थी। टीम द्वारा पीछा करके आरोपियों को नवलगढ़ से दस्तयाब कर जांच हेतु थाना कोतवाली लेकर आए। परिवादी इन लोगों की पहचान की गई। आरोपी गणों ने पूछताछ के दौरान वारदात करना कबूल किया। वहीं इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी उन्होंने घटना को अंजाम देना कबूल किया। जिस पर आरोपी गणों को गिरफ्तार किया गया तथा आगे का अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में गंगा राम जिला अजमेर, दौलाराम जिला जालौर व रमेश जिला जालौर शामिल है।