ताजा खबरनीमकाथाना

कलक्टर ने किया अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण

भोजन की गुणवत्ता देखी, साफ सफाई रखने के दिए निर्देश

नीमकाथाना, राजस्थान सरकार की योजनाओं की प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर शरद मेहरा ने मंगलवार को जिले के इंडस्ट्रीज एरिया में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया। कलक्टर ने केंद्र में कार्यरत कार्मिकों को भोजन थाली की गुणवत्ता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने साप्ताहिक मेनू, टोकन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, किचन व मेस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भोजन में मोटे अनाज का उपयोग भी किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया।
कलक्टर मेहरा ने कहा कि सरकार ने गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस रसोई केंद्र की शुरुआत की है। इसमें जरूरतमंद लोगों को गुणवत्ता युक्त खाना मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस दौरान नीमकाथाना तहसीलदार महेश ओला भी साथ रहे।

Related Articles

Back to top button