ख्वाजा साहब पर गलत टिप्पणी करने वाले
झुंझुनूं, सूफी संत ख्वाजा मोईनुदीन हसन चिश्ती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले न्यूज 18 के एंकर अमिष देवगन की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुरूवार को मस्लिम समाज के लोगों ने जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एम.डी.चोपदार के नेतृत्व में शहर कोतवाल (सीआई) गोपाल सिंह ढाका को ज्ञापन देकर एंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। चोपदार ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि 15 जून को न्यूज 18 के एंकर अमिष देवगन ने एक डिबेट के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश की और ख्वाजा मोईनुदीन चिश्ती साहब पर अभद्र टिप्पणी की है, वह बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसके साथ ही एंकर ने ख्वाजा साहब पर अभद्र भाषा के साथ टिप्पणी कर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाया है इसके लिए पुलिस एंकर के जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएं। चोपदार ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती साहब की दरगाह में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राजनेता, अभिनेता व मुस्लिम समुदाय के साथ साथ सभी धर्मों के लोग अपनी आस्था रखते हैं दरगाह में अपनी हाजरी लगाकर चादर पेश करते हैं यह केवल मुस्लिम समाज का ही नहीं बल्कि हर धर्म के मानने वाले लोगों का धार्मिक स्थान है, इसके बावजूद जिस तरह से ख्वाजा गरीब नवाज के प्रति अशोभनीय टिप्पणी की गई है वह बेहद शर्मनाक है। पूर्व प्रतिपक्ष नेता बाबू भाई ने कहा कि एंकर के साथ साथ चौनल मालिक के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए, क्योंकि चौनलों के मालिक भी उतने ही दोषी हैं, ऐसे शर्मनाक एंकरों को चौनलों में जगह दे रखी है, इसके साथ ही संबंधित संस्था को भी पाबंद करना चाहिए। इस दौरान नगर परिषद के पूर्व प्रतिपक्ष नेता अली हसन बाबू भाई, पार्षद आजम भाटी, पार्षद यूनुस रहमानी, पूर्व पार्षद इदरीश रहमानी, सलीम मोती गहलोत, एडवोकेट इरशाद फारूकी, इमरान कुरैशी, यूनुस रंगरेज, फारुख खान, सलीम चोपदार, पपु चोपदार, अब्दुल लतीफ खानजादा, बिलाल अहमद सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।