झुंझुनूताजा खबर

एनएचएम कार्मिकों का अनिश्चितकालीन धरना जारी।

झुंझुनूं, एनएचएम कार्मिकों का मंगलवार को 9 वे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। जिला अध्यक्ष ललित जांगिड़ ने बताया कि मंगलवार को धोखे बाज सरकार को चेताने के लिए संविदा पकोड़े व धोखेबाज सरकार चटनी बनायीं गयी जो 10 रुपये प्लेट में बेचीं गयी। इससे प्राप्त राशि 1200 रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाई गयी। जांगिड़ ने बताया कि ये पूरा प्रोग्राम राज्य सरकार की झूठी जाल-साजी, धोखेबाजी एवं वादा खिलाफी के समर्पित थी। जांगिड़ ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूर्व में किये गए लिखित घोषणा के अनुरूप पूरी नहीं की जायेगी तब तक इसी तरह से आंदोलन जारी रखा जायेगा। जिला अध्यक्ष ने बताया कि 8 मार्च को प्रस्तावित प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के झुन्झुनू दौरे पर जो भी घोषणाये की जायेगी हम उनका पुरजोर विरोध करते हुए जनता को इनकी घोषणाओं की हकीकत बतलाते हुए सच्चाई को सामने लायेंगे। इनकी घोषणायें थोथी घोषणाये होती है जो कभी पूरी नहीं होती है। सबसे बड़ा उदाहरण एनएचएम के प्रबंधकीय 5000 कर्मियों के भविष्य के साथ की गयी खिलवाड़ है। इनकी झूठी घोषणाओ के झाशे में आकर 5000 कर्मियो ने अपना जीवन बर्बाद कर लिया। 8 मार्च को प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा साथ ही उनकी सरकार की तरफ से की गयी धोखाधड़ी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। वास्तविक अर्थो में स्वछता मिशन के तहत आज एनएचएम कार्मिकों की ओर से कॉलेक्ट्रेट सर्किल से रेलवे स्टेशन तक झाड़ू निकाली जायगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button