अनेक वर्षो से कचरें की भयंकर समस्या से झुझ रहे खाटूश्यामजी को अब सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले एक वर्ष में इस समस्या से छूटकारा मिल जायेंगा। सरपंच प्रतिनिधि पवन पुजारी व ग्राम पंचायत खाटूश्यामजी के अथक प्रयास व पहल पर खाटूधाम में कचरा निस्तारण प्लांट लगाने की पहल शुरू हो चुकी है। यह कचरा निस्तारण प्लांट केन्द्र सरकार की कृष्णा सर्किट योजना के तहत होने वाले विकास कार्यो में शामिल होगा। कचरा निस्तारण प्लांट का प्रस्ताव ग्राम पंचायत की बैठक में लिया गया हैं। जिसके तहत मंगलवार को डीपीआर के अंतर्गत आई टाईड टेक्नोक्ट्रर्स प्राईवेट लि. टीम को खाटूश्यामजी सरपंच रितु पुजारी के नेतृत्व में निस्तारण प्लांट के लिये सांवलपुरा रोड़ पर जगह का अवलोकन कराकर उपयुक्त होने पर चयन करवाया गया। कम्पनी से सीनियर एनवोरमेन्ट इंजनीयर अक्षय रंगनाथन एल वी ने बताया कि एक महिने सर्वे व दो महिने की स्वीकृति के पश्चात कार्य शुरू कर दिया जायेगा और पांच से छ करोड़ की लागत से बनने वाले इस कचरा निस्तारण से खाटूधाम को इस समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जायेगी। गौरतलब है कि भाजपा नेता पवन पुजारी कचरा निस्तारण को लेकर बराबर संबधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मिलकर इस प्लांट को लगाने के लिए प्रयास करते रहे थे अब यह प्रयास रंग लाते हुए सफल होने जा रहा है। इस मौके पर ग्राम सेवक बजरंग सिंह ओला, श्याम सुन्दर पूनियां, उपसरपंच कल्याण मल, वार्डपंच सीताराम मीना,कनिष्ठ लिपिक हीरालाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।