चिड़ावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ मार्च को प्रस्तावित झुंझुनूं दौरे की तैयारियां परवान पर चल रही हैं। मंगलवार को दिनभर बैठकों का दौर चला। झुंझुनूं-लुहारू बाईपास रोड़ पर स्थित भगेरिया फार्म हाउस में नगर मंडल की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अनूप भगेरिया ने की। बैठक में पिलानी विधानसभा प्रभारी संजय गोयल, सूरजगढ़ विधानसभा प्रभारी भूपेंद्र सिंह शेखावत व पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने मोदी की सभा को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक लोगों को सभा में लेकर जाने की बात कही। सभा में पहुंचने के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपी गई। वहीं बागर स्थित टीला मंदिर में श्योपुरा सरपंच नीतिराजसिंह इस्माइलपुर की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें आठ मार्च को प्रस्तावित पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में एबीवीपी, बजरंग दल, विहिप के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सरपंच नीतिराजसिंह ने युवाओं को सभा में पहुंचने का आह्वान किया। जिसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गई।