अपराधझुंझुनूताजा खबर

दो दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

झुंझुनू जिले में अपराधिक मामलों का खुलासा करने में प्रथम रहे खेतड़ी  उपखंड के थाना व खेतड़ी पुलिस को एक और नई कामयाबी हासिल हुई है ।उपखंड के कंकरना गांव के पास महिला सहायता समूह की राशि लेकर आ रहे एक निजी कंपनी के फील्ड ऑफिसर से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अंतर्राजीय गिरोह के अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है।  दो दिन पूर्व फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से मारपीट कर रूपए छिनकर ले जाने की वारदात का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के फिल्ड आॅफिसर नरेंद्र कुमार के साथ मारपीट कर पैन कार्ड सहित ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स रूपए व मोबाइल छिनने की वारदात को लेकर एसपी मनीष अग्रवाल के निर्देश पर डीएसपी विरेंद्र कुमार मीणा ने थानाधिकारी हरदयाल सिंह, निजामपुर मोड़ चैकी इंचार्ज एसआई रमेशचंद्र,एचसी राजवीर, के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया था। पुलिस की टीमें आरोपियों का सुराग लगाने के लिए लगातार दबिश दे रही थी कि मुखबीर के जरीए सूचना मिली की एक सफेद रंग की बिना नंबरी बाइक लेकर दो युवक बाढ की ढाणी तन दलेलपुरा के पास देखे गए है जो आभूषणों की दूकान में वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने मय जाब्ते के दलेलपुरा में बिना नंबर की अपाचे बाइक लेकर घुम रहे अरविंद उर्फ टकलिया पुत्र ताराचंद निवासी बाढ की ढाणी तन दलेलपुरा, विकास पुत्र मातादीन निवासी सुनारी थाना खेतड़ी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को थाने में लाकर पुछताछ की तो आरोपियों ने फिल्ड आॅफिसर के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। इसके अलावा पुलिस ने सख्ती से पुछताछ की तो उन्होेने झुंझुनूं में महिला का बादलिया तोड़ने के अलावा अन्य करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम देना भी कुबूल किया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जा रही है तथा और भी वारदाते खुलने की संभावना है। इस दौरान टीम में मेहाड़ा चैकी इंचार्ज भीमसिंह, एचसी पप्पुराम, एचसी रामलाल, एचसी शैतानराम, एचसी भोमाराम, सिपाही राजेश, संजय जैफ, राजवीर, कमलेश, सुमेर, नेमीचंद, पृथ्वीसिंह आदि शामिल थे।
पुलिस ने उक्त दोनों अपराधियों से जब गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने और भी वारदात कबूली थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि करीब दस दिन पूर्व आरोपित अरविंद उर्फ टकलिया, विजय मीणा निवासी ढाणी बामकावाली तन माधोगढ़ व अंकित जाट निवासी ढाणी स्वामीवाली तन नौरंगपुरा ने बिना नंबर की सफेद रंग की बाइक से झुंझुनूं में एक महिला का सोने का बादलिया लूट कर फरार हो गए थे। थानाधिकारी के अनुसार आरोपित अरविंद उर्फ टकलिया, विजय, धर्मपाल उर्फ तांत्रिक निवासी बाढ की ढाणी तन दलेलपुरा, मुकेष उर्फ प्रमोद निवासी सिगनोर थाना गुढागौडजी, राहुल यादव निवासी कालियावास तन थोई ने हरियाणा के नांगल चोधरी एक मुर्गी फार्म से पीकअप चोरी करने की बात भी स्वीकार की है।  पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों से दो दर्जन वारदातों के खुलने की संभावना जताई जा रही है। थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि आरोपितों की पुरी गैंग के साथ काम करते है तथा इन्होनें झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण व हरियाणा के महेंद्रगढ़, नांगलचैधरी में भी वारदात करने की बात स्वीकार की है। आरोपितों के साथियों का पता लगाने के लिए गहनता से पुछताछ की जा रही है तथा जल्द ही अन्य वारदातों का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button