चुरूताजा खबरराजनीतिशिक्षा

चूरू सांसद राहुल कस्वां का बड़ा कदम, फाइबर केबल के माध्यम से हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इन्टरनेट मिलेगा स्कूलों को

सभी सीनियर सैकण्डरी स्तर के विद्यालयों में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इन्टरनेट कनेक्टिविटी के लिये 50 लाख रू. से अधिक की राशि होगी खर्च

चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि चूरू लोकसभा क्षेत्र के समस्त सीनियर सैकण्डरी विद्यालयों में फाइबर केबल के माध्यम से हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इन्टरनेट नेटवर्क पहुंचाने के लिये 50 लाख रू. की राशि सांसद कोटे से खर्च की जायेगी। विगत दिनों जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) एवं दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में लिये गये फैसले के अनुसार हमने लोकसभा क्षेत्र में सीनियर सैकण्डरी स्तर के सभी विद्यालयों में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इन्टरनेट फाइबर केबल के माध्यम से पहुंचाने का संकल्प लिया था। उसी के संकल्प के अनुसार शिक्षा विभाग से प्राप्त सूची के अनुसार लोकसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इन्टरनेट कनेक्टिविटी फाइबर केबल के माध्यम से की जायेगी। सांसद कस्वां ने कहा कि इन विद्यालयों में फाइबर नेटवर्क से हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इन्टरनेट पहुंचने से बच्चों को ऑनलाईन शिक्षा में व्यापक लाभ मिलेगा। विगत कोरोना के दौर में इन्टरनेट कनेक्टिविटी न होने से गांवों में बच्चों को बहुत समस्या आई है, जिससे उनकी पढा़ई बाधित हुई है। इसी की चिन्ता कर हमने फैसला किया है कि लोकसभा क्षेत्र के सीनियर सैकण्डरी स्तर के सभी विद्यालयों को फाइबर नेटवर्क के जरिये हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इन्टरनेट कनेक्टिविटी से जोड़़ा जाये।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के साथ मूलभूत सुविधाओं की बढो़तरी करना हमारा लक्ष्य है। इसी लक्ष्य के अनुसार हमने सांसद कोटे से वंचित विद्यालयों में बिजली पहुंचाने का संकल्प पूरा किया। साथ ही हमने क्षेत्र के समस्त सीनियर सैकण्डरी स्तर के विद्यालयों में सांसद कोटे से कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई है। खेलों को बढा़वा देने के उद्देश्य से सभी सीनियर सैकण्डरी कन्या विद्यालयों में टैबल टेनिस की व्यवस्था सांसद कोटे से सुनिश्चित की है। सांसद कस्वां ने कहा कि प्रदेश में चूरू एकमात्र जिला है जहां सभी विद्यालयों में बिजली, पानी व टॉयलेट की व्यवस्था है और अब फाइबर नेटवर्क के द्वारा हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इन्टरनेट कनेक्टिविटी मिलने से शिक्षा के क्षेत्र में ओर प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता से ही शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाया जा सकता है और इसी के अनुरूप हमारा हमेंशा से यह प्रयास रहा है कि चरणबध्द तरीके से हमारे क्षेत्र के विद्यालयों में सुविधाओं में बढो़तरी की जाये। भविष्य में भी शैक्षिक प्रगति हेतु इसी प्रकार के प्रयास जारी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button