चुरूताजा खबर

दूसरे दिन शून्य रहा नामांकन , 27 मार्च तक लिए जाएंगे नाम निर्देशन-पत्र

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू लोकसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी पुष्पा सत्यानी द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद दूसरे दिन गुरूवार को नामांकन शून्य रहा। रिटनिर्ंग अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी (जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट), सहायक रिटर्निंग अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट) को अभ्यर्थियों या उनके किसी प्रस्थापक द्वारा नाम निर्देशन-पत्र बुधवार, 27 मार्च तक किसी भी दिन सवेरे 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक (लोक अवकाश के भिन्न) जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, चूरू के न्यायालय कक्ष, कमरा नंबर 1ए, प्रथम तल, सिविल लाइन्स, चूरू में परिदत्त किए जा सकते हैं। नाम निर्देशन -पत्र के प्रारूप भी इसी कक्ष से प्राप्त किए जा सकते हैं। 23 मार्च को शनिवार, 24 को रविवार तथा 25 मार्च को धूलंडी का अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे। गुरुवार, 28 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, चूरू के न्यायालय कक्ष, कमरा नंबर 1ए, प्रथम तल, सिविल लाइन्स, चूरू में नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा हेतु लिए जाएंगे। अभ्यर्थी या उनके प्रस्थापक या निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा रिटर्निंग अधिकारी (जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट) या सहायक रिटर्निंग अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट) को उनके कार्यालय में 30 मार्च को दोपहर 3 बजे से पहले अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना परिदत्त की जा सकेगी। शुक्रवार, 19 अप्रैल, 2024 को सवेरे 7 बजे से सांय 6 बजे के बीच मतदान होगा।

Related Articles

Back to top button