चूरू, [सुभाष प्रजापत ] तारानगर ब्लॉक के साहवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में कई कमियां मिलने पर तथा कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी ने चिकित्सक सहित 6 कार्मिकों को नोटिस जारी किया है। कार्मिकों को रतनगढ के सीएमएचओ कार्यालय में आगामी उपस्थिति देने के लिए निर्देश दिया है। जिला स्तरीय लेखा टीम से जांच करवाई जायेगी। लेखा संधारण में गड़बड़ी पर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अहसान गौरी ने सीएचसी साहवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में साहवा सीएचसी पर कई कार्मिकों के अनुपस्थित मिलने सहित निशुल्क दवा योजना की सभी दवायें नहीं मिलने व निशुल्क जांच योजना में कमी व स्टोर में सभी एंट्री नहीं मिलने व साफ सफाई नही होने तथा अभिलेखों का संधारण नहीं होने की कमियां मिली। इस पर डॉ सुनील कुमार, यूटीबी चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वरम भाकर, नर्सिंग अधिकारी बलवीर सिंह व चन्द्रमुखी, एआरजी राकेश कुमार व डीईओ जयप्रकाश को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने तथा आगामी उपस्थिति सीएमएचओ कार्यालय रतनगढ़ में देने के निर्देश दिए हैं।