जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रधानाचार्य को दिया कारण बताओ नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाब
कार्मिकों कि जानकारी छुपाना पड़ा भारी, प्रधानाचार्य को नोटिस जारी
झुंझुनूं, चुनाव कार्यों में लापरवाही बरतने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवता के प्रधानाचार्य को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि लोकसभा चुनावों को मध्यनजर रखतें हुए मतदान दलों के गठन हेतु समस्त कार्मिकों के डेटाबेस की अधतन जानकारी मांगी गई थी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवता के प्रधानाचार्य ने अपने डेटाबेस में सुचना दी कि विधालय में 14 कार्मिक कार्यरत है जबकि शाला-दर्पण पोर्टल से मिलान पर पाया गया कि संस्थान में कुल 16 कार्मिक कार्यरत हैं। प्रधानाचार्य ने दो व्याख्याताओं को डेटाबेस में सम्मिलित नहीं किया । निवार्चन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में घोर लापरवाही करने पर विधालय के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करके 11 मार्च को कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थित होकर जबाब देना होगा। निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं होने पर राजस्थान सेवा नियमों के तहत एक पक्षीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।