डॉ. राहड़ डेंटल क्लिनिक का हुआ शुभारंभ
झुंझुनूं, शहर के इंदिरा नगर सुभाष मार्ग पर डॉ. राहड़ डेंटल क्लिनिक का गुरूवार को पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ किया गया। इस मौके पर डॉक्टर्स के अलावा शहर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। प्रसिद्ध सीनियर फिजीशियन व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश राहड़ ने बताया कि डॉ. राहड़ डेंटल क्लिनिक में दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ डॉ. रीना चौधरी द्वारा आधुनिक मशीनों से दांतों की सभी बीमारियों की जांच कर उनका समुचित इलाज आधुनिक तकनीक द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में प्रसिद्ध व आधुनिक जर्मन निर्मित अरगो लूप्स द्वारा दांतों की जांच कर पूरा ईलाज किया जाएगा। इसके अलावा हॉस्पिटल में लेटेस्ट डी सी टाइप केयरस्ट्रीम एक्स रे मशीन भी स्थापित की गई है। जिसमें बहुत ही कम एक्स रे एक्सपोजर के साथ एक्स रे किए जाएंगे। वहीं इण्ट्रा ओरल कैमरे द्वारा दांतों की पूरी बीमारी को मरीज को दिखाकर ईलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दांतों से जुड़ी सभी प्रकार की बीमारियां आधुनिक तकनीक द्वारा बिना किसी दर्द के किया जाएगा। डॉ. रीना चौधरी ने बताया कि दांतों की हर प्रकार की बीमारी का ईलाज किया जाएगा। जिसमें दांतों की सफाई, दांतों पर कैप लगाना, फिक्स दांत लगाताना, उतरने वाला दांत व बत्तीसी लगाना, टेढ़े—मेढ़े दांतों का ईलाज, पाइरिया का ईलाज, दांतों में मसाला भरना , दांतों के दर्द का इलाज आदि शामिल है। इस मौके पर सीनियर फिजीशियन एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश राहड़, यूरोलोजिस्ट डॉ. दिनेश राहड़, गेस्ट्रोसर्जन डॉ. दिव्या, हनुमान सिंह—गुमानी देवी राहड़, महावीरसिंह—छोटी देवी बाटड., सूबेदार करणीराम ,अक्षय चौधरी, सात्विक, निवान, सचिन, हरकेश, कयूम, अविनाश, रजत, संजय आदि मौजूद थे।