चुरूताजा खबर

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए समुचित तैयारी सुनिश्चित करें अधिकारी – सिहाग

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू, सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार मेंं सभी प्रकोष्ठ प्रभारी, अतिरिक्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारियों की बैठक लेकर उप चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण चुनाव हम सभी की प्राथमिकता है, इसलिए सतर्क एव सजग रहकर चुनाव संपन्न करवाएं। सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ इस प्रकार काम करें कि प्रत्येक मतदाता बिना किसी भय एवं प्रलोभन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कर सके। मतदान दलों को रवानगी और ईवीएम संग्रहण के दौरान किसी प्रकार की अनावश्यक समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए समुचित कार्ययोजना बनाकर व्यवस्थित ढंग से कार्य करें। मतदान कार्मिकों की वापसी के लिए भी रोडवेज आदि की समुचित व्यवस्थाएं रहें। प्रत्येक मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। सभी प्रकार के प्रशिक्षण बहुत अच्छे ढंग से संपादित होने चाहिए। संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी त्रुटि नहीं रहनी चाहिए।

जिला कलक्टर ने उड़नदस्तों, स्थैतिक निगरानी दल, वीवीटी, वीएसटी, एमसीएमसी आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान इन सभी की भूमिका महत्त्वपूर्ण है, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि ये अपना काम बेहतर ढंग से करें। उन्होंने दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के मतदान के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित करना है। मतदान की गोपनीयता किसी भी स्थिति में भंग नहीं होनी चाहिए। जिला एवं विधानसभा स्तर पर सभी नियंत्रण कक्ष समुचित ढंग से संचालित हों। आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना सुनिश्चित होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठ अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का समुचित ढंग से अध्ययन कर अभी से ही इस प्रकार समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करें कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। चुनाव कार्य में भी किसी भी प्रकार की शिथिलता कोई अधिकारी नहीं बरते। अपने प्रकोष्ठ से संबंधित दायित्वों को लेकर एकदम क्लीयर रहें और किसी प्रकार के असमंजस में नहीं रहें। जिला कलक्टर ने कहा कि सूचना संप्रेषण अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, अतएवः आयोग द्वारा चाही गई सूचना समय पर तैयार कर प्रेषित की जाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने सुरक्षा इंतजामों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के धनबल, भुजबल के प्रयोग की आशंका पर पुलिस की जीरो टोलरेंस की नीति रहेगी। किसी भी प्रकार की गलत हरकत करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। चुनाव के दौरान समुचित सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

इस दौरान जिला कलक्टर ने सामान्य प्रकोष्ठ, मतदान व मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, स्वीप प्रकोष्ठ, ईवीएम प्रकोष्ठ, पेड न्यूज मॉनीटरिंग एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ, आचार संहिता एवं अन्य शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ, मतगणना व्यवस्था, आईटी अप्लीकेशन, नियंत्रण कक्ष, यातायात व्यवस्था, सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट्स सहित विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम लोकेश गौतम, एएसपी राजेंद्र मीणा, एसीईओ हरी राम चौहान, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, एडीईओ सांवर मल गुर्जर, आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी, कोषाधिकारी रामधन, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, सीडीईओ संतोष महर्षि, डीएलआर शुभकरण, शिव प्रकाश शर्मा, पॉलीटेक्निक कॉलेज के जितेंद्र कुमार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़, डीएसओ सुरेंद्र महला, एसीपी मनोज गर्वा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक नरेश टुहानिया, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, प्रशांत शर्मा, रवींद्र बुडानिया, डॉ जेबी खान, लेखाधिकारी चैनाराम सहित विभिन्न प्रकोष्ठों से जुड़े प्रभारी, अतिरिक्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button