
जाखल शिविर में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने किया साफा व फूलमालाएं पहनाकर स्वागत
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] गुढ़ागौड़जी के निकटवर्ती जाखल और बुगाला में लगे महंगाई राहत शिविर शिविरों में पहुंचे सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा। जाखल शिविर में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने साफा व फूलमालाएं पहनाकर की विधायक डॉ. शर्मा की अगवानी। विधायक डॉ. शर्मा ने आमजन को वितरित किए राहत गारंटी कार्ड। विधायक डॉ. शर्मा ने जाखल में भामाशाह श्यामसुंदर सौंथलिया और बुगाला में पीएचसी भूमि दानदाता महेंद्र बुगालिया का किया सम्मान। जाखल में सरपंच मनोज मूंड के नेतृत्व में हुआ स्वागत। इससे पहले जाखल सीएचसी के पास प्रभारी डॉ. मुरारीलाल सैनी के नेतृत्व चिकित्सा कार्मिकों ने किया विधायक डॉ. शर्मा का स्वागत।