ताजा खबरसीकर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सद्भावना दौड़ का आयोजन

सीकर, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार एवं जिला ​कलेक्टर सौरभ स्वामी के निर्देशों की पालना में जिला खेल स्टेडियम सांवली रोड़, सीकर में 2 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सद्भावना दौड़ का शुभारंभ 2 अक्टूबर को प्रात: 6.30 बजे जिला स्टेडियम, सीकर में मुख्य गेट से राकेश कुमार गढ़वाल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर, इन्दिरा शर्मा, उप सभापति अशोक चौधरी, सीमा चौधरी उप जिला शिक्षा अधिकारी, ओम प्रकाश बिजानियां द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। दौड़ रानी सती चौराहे से चंदपुरा रोड़ होते हुए खेल स्टेडयम में ही समापन किया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अशोक चौधरी उपसभापति नगर परिषद सीकर, विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश बिजानियां द्वारा विजेता महिला और पुरूष को प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में मेडल, ट्रैक सूट द्वारा सम्मानित एवं चतुर्थ, पांचवा, महिला और पुरूष को सांत्वना पुरस्कार के रूप में टी—शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जोधपुर में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक 2023 प्रति​योगिता में सीकर महिला बास्केटबाल की विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक मोहम्मद शाहिद, दिनेश धायल, डॉ. सुनीता चौधरी, धर्मेन्द्र, इस्लाम अली, विज्यंत, जेपी सर, धर्मेन्द्र सिंह शेखावत, शुभम दाधीच, देवी सिंह, महेश नेहरा, विनोद नायक, सरिता बावरिया, संतोष नेहरा, शारीरिक शिक्षक, खिलाड़ी उपस्थित रहे। मंच का संचालन राजवीर सिंह शेखावत शारीरिक शिक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग के दिशा — निर्देशानुसार मतदान जागरूकता शपथ दिलवाई गई।

Related Articles

Back to top button