झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जेजेटी विश्वविद्यालय में ऑनलाइन राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

झुंझुनू, जेजेटी विश्वविद्यालय में रिसेंट ट्रेंड्स इन मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च थ्रू मैथमेटिकल साइंस” पर एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन गणित विभाग द्वारा किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं सेमिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का स्वागत किया। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला एवं प्रेसिडेंट बालकिशन टीबड़ेवाला ने अपने ज्ञानवर्धक संबोधन से सभी को संबोधित किया। इस सेमिनार में 180 स्कॉलर ने भाग लिया और 35 स्कॉलर ने पेपर प्रजेंट किया। सेमिनार में अतिथि वक्ता डॉ रुचिका मेहता तथा डॉ हर्मेंद्र कुमार मांडिया ने गणित विज्ञान के माध्यम से बहुविषयक अनुसंधान के बारे में बताया उन्होंने बताया कि गणित एक ऐसा विषय है जो अन्य सभी विषयों में समाहित है और विज्ञान के क्षेत्र में गणित विषय का विशेष योगदान है। सेशन चेयर डॉ राम दर्शन फोगाट, डॉ महेश सिंह राजपूत, डॉ प्रभा रस्तोगी, डॉ स्वाति देसाई ने सेमिनार में भाग लिया। कॉन्फ्रेंस कोर्डिनेटर डॉ नाजिया हुसैन ने संचालन की भूमिका निभाई। अंत में कॉन्फ्रेंस कन्वीनर डॉ विनीता बसोतिया विभागाध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ नरेंद्र स्वामी एवं पूनम ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button