झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

नेशनल हाईवे 11 को लेकर सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

वार्ड नंबर 58 के पार्षद ए.जब्बार फुलका के नेतृत्व में

झुंझुनू, वार्ड नंबर 58 के पार्षद ए.जब्बार फुलका के नेतृत्व में नेशनल हाईवे 11 को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया , ज्ञापन में बताया गया कि एनएच 11 के जो पिलर लगे हैं वह पहले पीली TBM खम्भी लगी थी उससे हटकर लगे हैं जिससे लोगो के घर टूट रहे है एवं मलसीसर रोड से पश्चिम की तरफ कब्रिस्तान है जिसमे मुर्दे दफ़न है। मलसीसर रोड से पुर्व की तरफ़ चोबरी मंडी तक लोगों के घर टूट रहे है। चोबारी मंडी के पास बहुत बड़ा खड्डा है। मोड़ा पहाड़ और चौबारी मंडी के बीच से होकर पहले रोड़ चकी थी खम्बी भी लगी थी। खम्बी से उत्तर की तरफ़ पूरी जमीन खाली है खेत है। मकान भी नही है प्लॉट भी नहीं है नक्सा गलत करवाया गया है। राजस्व रिकार्ड में जिस पटवारी ने नक्शा बनवाया था वह उस पटवारी को खेत का ही नही पता था। वह पटवारी टेंपरेरी लगा था। झुंझुनू शहर में एनएच हाईवे का जो नक्शा है उस के हिसाब से ही सड़क बनवाई जावे। एनएच हाईवे 11ए का जो नक्शा तैयार किया गया था उसके हिसाब से किसी के घर को कोई नुकसान नहीं हो रहा था। 9- 10 साल से लोग वहा पर मकान बना कर रह रहे है। राजस्व रिकार्ड के नक्शे को गलत तरीके से बनवाया गया है। खसरों की सीमा का भी कोई सही अनुमान नहीं लगाया गया। पीली खंभी लगी जब जो खसरे जहा बताएं जा रहे थे वह वह खसरे बाद में दक्षिण में निकले पहले जो सर्वे किया गया था वहा पीली खंभी लगी थीं लेकिन वहा दूसरे खसरे थे। राजस्व रिकार्ड में जो खसरे काटे गए वह दूसरे खसरे है। लोगो ने ऐसी आशंका भी जताई है कि भूमाफियाओं से मिलकर भी यह गड़बड़ी की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button