ताजा खबरसीकर

डिप्टी लेबर कमिश्नर दूल्हे की बारात में मात्र 21 बाराती आयें, दुल्हन को गिफ्ट की लग्जरी कार

डिप्टी लेबर कमिश्नर दूल्हे ने डाक्टर दूल्हन से बिना दहेज शादी कर दूल्हन ही दहेज़ का दिया संदेश

लक्षमनगढ़, डिप्टी लेबर कमिश्नर ने डाक्टर दूल्हन से बिना दहेज शादी कर समाज में एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर दुल्हन ही दहेज़ है का संदेश दिया। यह जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक रामावतार फगेडिया ने बताया कि लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र के कसवाली गांव निवासी बिहारी लाल डोटासरा की सुपुत्री डा.अलका का विवाह डिप्टी लेबर कमिश्नर उदयपुर निवासी नवलराम डांगी के साथ 27 जून को कसवाली गांव में हुआ उन्होंने बताया कि बारात में 21 बाराती आयें । शादी से दूल्हे ने दहेज में कुछ भी लेने से मना कर दिया तथा दुल्हन को 23 लाख रुपए की नाम से मेल खाती अलकाजर लग्ज़री कार की चाबी भेंट की । इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया तथा दूल्हे के निर्णय की सराहना की ।

Related Articles

Back to top button