झुंझुनूताजा खबर

ईमित्र पर कार्यरत ऑपरेटर अंकित कुमार ब्लैक लिस्टेडे

उपखण्ड अधिकारी शैलेश खैरवा ने बताया

झुंझुनूं, झुंझुनू पंचायत समिति के परिसर मेें संचालित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के ईमित्र कियोस्क पर कार्यरत ऑपरेटर अंकित स्वामी द्वारा ईमित्र सेवा के लिए अधिक राशि वसूली करने पर 10 हजार रूपये की शास्ति एवं स्थाई रूप से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। उपखण्ड अधिकारी शैलेश खैरवा ने बताया कि पिछले दिनों सम्भागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में अंकित स्वामी द्वारा अधिक पैस वसूली की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके लिए जांच दल का गठन किया गया जिसमें झुंझुनू तहसीलदार महेन्द्र सिंह मूण्ड, विकास अधिकारी राकेश जानू, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी निखिल कुमार, प्रोग्रामर दीपा राणासरिया एवं विजेन्द्र कुमार सैनी शामिल थे। जांच दल द्वारा जांच में ईमित्र ऑपरेटर द्वारा अधिक वसूली किया जाना पाया गया। जिसके विरूद्ध उक्त कार्रवाई की गई है। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि भविष्य में सरकारी परिसर में संचालित कियोस्कों पर यदि अधिक वसूली करना या ईमित्र सेवा की रसीद नहीं देना आदि पाया जाता है, तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button