जीएसटी बढ़ाने व डीएलपी की अवधि पांच वर्ष करने का विरोध
ठेकेदार एसोसिएशन ने जताया है सरकार के इस निर्णय का विरोध
रतनगढ़ नगरपालिका परिसर में ठेकेदारों ने की जमकर नारेबाजी
रतनगढ़ नगरपालिका में होने वाले टेंडरों का भी किया है बहिष्कार
ईओ के नाम दिया है ठेकेदार एसोसिएशन ने एसआई को ज्ञापन
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] ठेकेदारों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को रतनगढ़ नगरपालिका परिसर में नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया है तथा नगरपालिका में आज होने वाले टेंडरों का बहिष्कार भी किया है। ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश पारीक ने बताया कि राजस्थान सरकार के सरकारी विभागों के सभी श्रेणी केे कार्यों में डीएलपी अवधि को 5 वर्ष करने तथा जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी करने के विरोध में प्रदेश व्यापी आह्वान पर पूरे राजस्थान में टेंडरों का बहिष्कार किया जा रहा है। जिसके तहत रतनगढ़ व राजलदेसर के ठेकेदारों ने भी अपना विरोध जताते हुए रतनगढ़ नगरपालिका में नारेबाजी की तथा आज होने वाले टेंडरों का बहिष्कार किया। इस दौरान एसोसिएशन के बैनर तले अधिशासी अधिकारी के नाम पालिका सफाई निरीक्षक भंवरलाल पेंटर को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जब तक ठेकेदारों की मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती है, तब तक टेंडरों का बहिष्कार जारी रहेगा। इस अवसर पर ठेकेदार हरिप्रसाद शर्मा, पूर्णमल पुरोहित, मनोज टांडी, रविकांत इंदौरिया, भीष्मकुमार इंदौरिया, राशिद गोरी, पवन गौरीसरिया, सवाईसिंह, पवन मारू, अजीज गौरी, महेंद्र चौधरी, राहुल जांगिड़, आकाशदीप शर्मा, जयप्रकाश जांगिड़, गणपत पीपलवा, रामनारायण दायमा, रविंद्र शर्मा, नगराज सोनी, प्रमोद शर्मा, वेदप्रकाश आत्रेय, पवन बणसिया, हरिओम स्वामी सहित दर्जनों ठेकेदार उपस्थित थे।