झुंझुनूताजा खबरराजनीति

देवलावास में स्टेडियम की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

देवलावास, बुहाना कस्बे के गांव देवलावास में खेल स्टेडियम बनाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता नवीन चौधरी ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को मांग पत्र सौंपा। ग्राम पंचायत में स्टेडियम नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए अच्छे स्तर की सुविधाएं नही मिल पाती हैं और वे शहरी क्षेत्र की तरफ रुख करते हैं। वहीं खिलाड़ियों को आर्मी व अन्य डिफेंस की तैयारी के लिए सड़कों पर ही दौड़ना पड़ता है जो कि उनके लिए ठीक नहीं है। खेलों के लिए बुनियादी ढांचा एवं सुविधाओं के अभाव में खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर नहीं मिल रहा है। ऐसे में यहां की खेल प्रतिभाएं दम तोड़ रही हैं।
नवीन चौधरी ने बताया कि देवलावास गांव की फुटबॉल की सर्वश्रेष्ठ टीम थी लेकिन अब खेल की समुचित व्यवस्था नहीं है, वहीं एथलेटिक्स में भी यहां के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर तक नाम रोशन किया है। इसलिए जयपुर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी से मिलकर स्टेडियम की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा। इस पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सकारात्मक आश्वाशन दिया।

देवलावाद के खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने से यहां की प्रतिभाओं में निखार आ सकेगा। खेल स्टेडियम नहीं होने से खिलाड़ियों को काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि उनको अभ्यास करने का मौका ही नहीं मिलता है। इससे खेल भावना दम तोड़ रही हैं। – संदीप नेहरा, निदेशक नोबल पब्लिक स्कूल, देवलावास

  • गांव में खेल स्टेडियम बनने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। खिलाड़ियों के लिए खेलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण अधिकतर खिलाड़ीयों को खेल अभ्यास के लिए बाहर जाना पड़ता है। – तुलाराम, सरपंच ग्राम पंचायत देवलावास

Related Articles

Back to top button