झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

एस.एम.टी.आई, बगड़ कैम्पस में वाषिकोत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा स्थापित एवं संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी कॉलेज, एवम् बगड़ इन्स्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं परितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि विख्यात शिक्षाविद् एवं वक्ता डॉ रमेश अरोड़ा रहे, कार्यकम की अध्यक्षता ज्योति माहेश्वरी फाउंण्डेशन के अध्यक्ष ज्योति माहेश्वरी ने की। जिनके साथ ही सलिल मारू, अध्यक्ष शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, बगड़, डॉ. नरेश सोमानी, अध्यक्ष, कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी कालेज एवं मधु माहेश्वरी, उपाध्यक्ष, बगड़ इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स मंच पर विराजमान रहे।

कार्यकम का प्रारम्भ देव वंदना एवं गणेश जी व माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर बगड़ कैम्पस, आर.ए. मायारामका, प्रबन्धन समिति सदस्य आर.के. शर्मा, नारायण प्रसाद रूंगटा, सी.ई.ओ. बगड़ कैम्पस, विकास खटोड, बीआईटीओटी प्राचार्य कुम्भाराम, केएमपीसी प्राचार्य विवेक कौशिक एवं एसएमटीआई अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा आदि ने किया। अतिथियों ने तीनों संस्थानों में संचालित कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल्स का अवलोकन कर सराहना की। इस दौरान उत्कृष्ट छात्र-छात्राओ, खिलाड़ियों और अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. रमेश अरोड़ा ने अपने उदबोधन में ज्योति माहेश्वरी के द्वारा किये गये सामाजिक एवं आर्थिक सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं पूर्व में भी संस्थान में आता रहा हूँ, संस्थान अपने गुवत्ताआयामों को विकसित करते हुए निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होने बताया कि मेहनत ही एक मात्र रास्ता है जो व्यक्ति को ऊँचाई पर ले जा सकता है कोई भी सफल व्यक्ति तभी बड़ा बन सकता है जिसने अपनी शुरुवात में अथक प्रयास किये हो एवं गलतियों को अपना मार्ग दर्शक बनाया हो स्वयं से अवसर बनाओं उनका आंकलन करो उनसे सीखों और सुधार कर पुनः प्रयास करों। प्रयास करते-करते आप उसमें निपुण हो जायेगें और दौबार गलतिया नही होगी और आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकेगें।

जिसके उपरान्त मधु माहेश्वरी, उपाध्यक्ष, बगड़ इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स ने मुख्य अतिथि महोदय के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एसएमटीआई, केएमपीसी एवं बगड़ आई.टी.ओ.टी के प्रशिक्षणार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। कार्यकम के अध्यक्ष ज्योति माहेश्वरी ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि वर्तमान में कैम्पस में तीन संचालित है जिसमे कुल 623 छात्र/छात्राऐं अध्ययनरत है, प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी तीनों संस्थाओं का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहा है। कुशल प्रशिक्षण के साथ अबतक संस्थान द्वारा प्रशिक्षित कुल 3224 प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार भी उपलब्ध करवाया गया है।

Related Articles

Back to top button