Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – 20 रूपए का सामान खरीदा और दूकानदार से 10 हजार रूपए छिनकर भागे बदमाश

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस थाने के पास ही दिया वारदात को अंजाम

झुंझुनू, जिले में दो बदमाशों ने दिनदहाडे़ हार्डवेयर की दुकान में घुसकर दुकानदार से पैसे लूटने का मामला सामने आया है । बदमाश दुकान में सामान खरीदने के बहाने घुसे थे। पहले सामान लिया और फिर दुकानदार को बातों में उलझाकर झपट्टा मारकर पैसे छीन कर भाग गए। दुकानदार ने तुरन्त पीछा कर शौर शराब किया तो अन्य दुकानदारों ने दोनों को दबोच लिया। उसके बाद दोनों की जमकर धुनाई कर दी। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बदमाश झपट्टा मारकर दुकानदार लूटकर भागते हुए दिखाई दे रहे है। घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब सूरजगढ़ थाना के पास की है। आपको बता दे कि थाना और दुकान की एक ही दीवार है। पिलानी थाना क्षेत्र के काजड़ा निवासी पीड़ित दयापाल कुमावत ने बताया कि उसकी सूरजगढ़ कस्बे में हार्डवयेर की दुकान है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे के आसपास दो युवक दुकान में सामान खरीदने आए थे। 20 रूपए का सामान खरीदा था। पैसे चेंज करके दिए। इतने में एक युवक ने नोट फटा होने की बात कहकर नोट को बदले को कहा। गल्ले में पैसे निकालकर जैसे ही दूसरा नोट देने के लिए निकाला तो उनमे एक युवक ने छपट्टा मारकर 10 हजार रूपए छिनकर भागने की कोशिश की। लेकिन मैंने बदमाश का हाथ नही छोड़ा। बदमाशां ने मुझे काउंटर के उपर से घसीट लिया। कम से कम 10 मीटर बदमाश घसीटते रहे। लेकिन बदमाश का हाथ नही छोड़ा। उसके बाद शौर शराब किया तो अन्य दुकानदार आ गये। सभी मिलकर दोनां को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकडे़ गए दोनों युवक टोंक जिले के बताए जा रहे है। सूरजगढ़ थानाधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि दोनों युवक को हिरासत में ले रखा है। दोनों से पुछताछ की जा रही है। इन दिनां क्षेत्र में खूब चोरिया हुई है। दोनों से बड़ी वारदात खुलने की संभावना है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button