चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू की दूधवाखारा पुलिस ने ट्रांसपोर्ट के सामान वाले कंटेनर से 30 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं कंटेनर और पोस्त को बरामद कर लिया।दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि शनिवार सुबह दूधवाखारा पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी की थी। तभी सामने से आ रहे कंटेनर को रुकवाया गया। ड्राइवर से पूछने पर कंटेनर में ट्रांसपोर्ट का सामान होना बताया। बिल्टी भी ट्रांसपोर्ट के सामान की ही पाई गई। पुलिस को शक होने पर कंटेनर की तलाशी ली। जिसमें कंटेनर में 30 किलो डोडा पोस्त पाया गया। पुलिस ने तरनतारन पंजाब निवासी तरसेम सिंह (42) और अवतार सिंह (43) को गिरफ्तार कर लिया।प्राथमिक पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह कंटेनर में सूरत से ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर आए थे। जिसको पंजाब लेकर जा रहे थे। तस्कर रास्ते में मंगलवाडा चितौड़गढ़ से डोडा पोस्त पंजाब ले जा रहे थे। पुलिस की ओर से पकड़े गए डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल, कॉन्स्टेबल सुशील कुमार, जयप्रकाश, संजय कुमार, गोपीराम और राजेश कुमार शामिल थे। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल जयप्रकाश की अहम भूमिका रही। मामले की जांच सदर थानाधिकारी बलवंत कर रहे हैं।