चूरू, भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवकों के सुरक्षा जवानों एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर चयन के लिए जिले में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। एसआईएस रिजनल ट्रेनिंग एकेडमी न्यू दिल्ली के भर्ती अधिकारी संजय कुमार ने बताया चूरू जिले के सभी ब्लॉकों में निर्धारित राजकीय विद्यालय में भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10 मार्च को रतनलाल मोहता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय राजगढ़ व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सरदारशहर, 11 व 12 मार्च को भरतिया राउमावि रतनगढ़ व नागरिक परिषद राउमावि सुजानगढ़, 13 व 14 मार्च को राउमावि गाजसर चूरू व जमोस राउमावि तारानगर तथा 15 व 16 मार्च को रतनलाल मोहबा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय राजगढ़ व श्री खूबचन्द बांठिया महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बीदासर में भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भर्ती में किसी अन्य जिले के अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं। सवेरे 10 से दोपहर 4 बजे तक सुरक्षा जवानों एवं सुरक्षा सुपरवाईजर एवं एसआईएस सेवा अधिकारी के पद पर भर्ती हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सुरक्षा जवानों के 500 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 35 पदों के लिए भर्ती की जाएगी, जिसका भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
एसआईएस रिजनल ट्रेनिंग एकेडमी न्यू दिल्ली के भर्ती अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए 10 वीं उत्तीर्ण व हाईट 167.5 सेमी, सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12वीं उत्तीर्ण हाइट 170 सेमी, वजन 56 से 90 किलो, सीना 80-85 सेमी तथा आयु 19 से 37 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए। चयनित अभ्यार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान को 12000 से 18000 रुपये एवं सुरक्षा सुपरवाईजर को 15000 से 22000 हजार रूपये तक मासिक मानदेय से पीएफ, ईएसआईसी, ग्रेच्युटी, बोनस, मेडिकल की सुविधा, इंश्योरेन्स, सालाना वेतन वृद्धि, प्रमोशन, दुर्घटना बीमा, आवास एवं मैस आदि की सुविधा दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के एतिहासिक स्मारकों -लाल किला दिल्ली, मेट्रो दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मारुति कंपनी सुजुकी मानेसर गुड़गांव, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली, अक्षर पात्र, यमुना एक्सप्रेस, दिल्ली, आगरा, जयपुर मेट्रो एवं बैंकों व प्रतिष्ठान, उद्योग संस्थानों एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर भर्ती शिविर में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com या कमांडेंट कार्यालय के मोबाइल नंबर 9950952780, 8218178724, 7838282197 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़ ने सभी संबंधित विद्यालयों के संस्था प्रधानों को भर्ती आयोजन में सहयोग के निर्देश प्रदान किए हैं।