झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में होगा डांडिया नाईट्स का आयोजन

29 सितम्बर से 7 अक्टुबर तक

झुंझुनू, स्त्री शक्ति महिला संगठन की ओर से 29 से 7 अक्टूबर तक एस. एस. मोदी विद्या विहार में महिला अधिकारिता विभाग एवं जेजेटी यूनिवर्सिटी की और से डांडिया नाईट्स का आयोजन किया जाएगा। संगठन की ओर से आयोजन को सफल बनाने के लिये शुक्रवार को महिला अधिकारिता विभाग कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये संगठन अध्यक्ष डॉ. मीना शेखावत, सचिव सुमन मील एवं कोषाध्यक्ष ललित राठौड ने बताया कि नौ दिवसीय इस आयोजन में प्रति दिन शाम 6 बजे से डांडिया के आयोजन के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। उक्त कार्यक्रमों में कुपन द्वारा निःशुल्क प्रवेश रहेगा। 29 को ग्रुप डांस कॉम्पीटिशन, 30 को नवरंग गीत संध्या, 1 अक्टूबर को ऑपन डांडिया कॉम्पीटिशन, 2 को सोलो डांस कॉम्पीटिशन, 3 अक्टूबर को मैत्री इनोग्रेशन एवं लाईव डांडिया, 4 को कवि सम्मेलन, 5 को मिस डांडिया क्वीन कॉम्पीटिशन, 6 को पुरस्कार वितरण, एक शाम नारी शक्ति के नाम तथा 7 अक्टूबर को ऑपन डांडिया के साथ समापन किया जाएगा। इस दौरान सुनिता टीबडा, डॉ. शालू टीबडा, विनोद कंवर, शर्मीला खत्री, रवीना, मिठू कंवर, सुनिता, सुलक्षण कंवर एवं सरोज कंवर भी उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button