सीकर, शुक्रवार को जिला परिषद सभागार भवन, सीकर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राकेश कुमार की अध्यक्षता में अटल भू जल योजना कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान सीईओ कुमार ने कहा की कहा कि भूजल का दोहन बहुत ही दक्षतापूर्ण होना चाहिए तथा हमें इसके पुनर्भरण का भी उतना ही ध्यान रखना होगा। कार्यशाला का आयोजन भू जल विभाग, सीकर के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामनिवास पालीवाल, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग सीकर अभिषेक सिंह सहायक वन संरक्षक ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी । कार्यशाला में भूजल विभाग सीकर के नोडल अधिकारी एवं प्रभारी भू जल वैज्ञानिक दिनेश कुमार ने अटल भू जल योजना के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों और अधिकारियों के सम्मुख विस्तृत रूप से चर्चा की। इस कार्यक्रम में उपस्थित योजना से संबंधित सहयोगी विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन दिपेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया साथ ही कार्यक्रम की व्यवस्था में भू जल विभाग, सीकर के समस्त कर्मचारियों की भी भागीदारी रही। इस दौरान कार्यशाला में योजना से संबंधित लाइन डिपार्टमेंट के जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।