ताजा खबरनीमकाथाना

अटल भू-जल योजना के तहत जागरुकता रैली का आयोजन

नीमकाथाना, भारत सरकार की अटल भू-जल योजना के तहत जिले में भूमिगत जल के गिरते स्तर को रोकने और जल संरक्षण के उपायों की आम लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से एक जागरुकता रैली का आयोजन बुधवार को नीमकाथाना पंचायत समिति मुख्यालय पर किया गया। जिला कलक्टर शरद मेहरा के निर्देश पर हुए इस रैली को जिला परिषद के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमुरारी लाल शर्मा ने पंचायत समिति कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा पंचायत समिति कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
रैली में छात्र-छात्राओं ने लोगों को अटल भूजल योजना के बारे में जानकारी दी और जल संरक्षण के संबंध में नारे लगाए। आयोजन के दौरान वरिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक दिनेश कुमार, कृषि सलाहकार मुकेश वाल्मिकी, प्रदीप कुमार एवं पवन कुमार ने जल संरक्षण के उपायों पर तकनीकी जानकारी साझा की। जागरूकता रैली में विकास अधिकारी मान सिंह, प्रगति प्रसार अधिकारी दिनेश कुमार अग्रवाल, सहायक लेखाधिकारी गिरधारीलाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी पूरणमल कलोरिया सहित विद्यार्थी और आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button