अपराधझुंझुनू

पचलंगी में बैंक लूट की जांच करने पहुँची पुलिस की विशेष टीम

पचलंगी में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक में मंगलवार को हुई दिन दहाड़े डकेती की घटना को लेकर बुधवार देर तक पुलिस की विशेष टीम जांच करती रही। एएसपी नरेश कुमार मीणा व डीएसपी प्रभाती लाल चौधरी मामले का खुलासा करने के लिए मांग पर पुलिस टीम को बुलाया । पुलिस की विशेष टीम ने बैंक घटना की जांच के दोरान दो पीतल के कारतूस के कवर व कई मुख्य बट की जांच की गई। बैंक  में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया जिसमें कुछ भी नही मिला। शाखा प्रबंधक अमरचन्द कसेरा ने बताया कि घटना को अंजाम देने पर आये तीन चार लुटेरों ने रिवाल्वर की तीन फायर किये  और केसियर  बंशीधर चौहान की कनपटी पर रिवाल्वर तानकर केश की चाबी लेकर 63 हजार 631 रूपये लूट ले गये। बैंक के सहायक प्रबंधक आयूष चौहान व अन्य बैंक क र्मचारीयों से पूछताछ की गई। कसेरा ने कहा कि मामले की लिखित रूप में उदयपुरवाटी थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।
पचलंगी बैंक की घटना के बाद बैंक ग्राहकों में भय बना हुआ है जिसके चलते इन दिनो बैंक में भी कामकाज ठप हो रहा है। बैंक की शाखा से पापड़ा, करौठ, पचलंगी, काटलीपुरा, झड़ाया नगर हीरो की ढ़ाणी आदि गांवो  के बैंक ग्राहक जुड़े हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button