खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी ने 210 रन से जीता मैच

गोवाहाटी यूनिवर्सिटी असम 8 विकेट से मैच जीतकर विजई रही

झुंझुनूं, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ व श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबडेवाला विश्वविद्यालय के सौजन्य से आयोजित की जा रही ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट (पुरूष वर्ग) चैंपियनशिप के चौथे दिन हुए लीग मुकाबलों में पूल ए के आईआईटी यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर एवं गुवाहाटी यूनिवर्सिटी असम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें भुवनेश्वर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 144 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाए इस टीम में टॉप स्कोरर सुदर्शन रहे जिन्होंने 29 बॉल में 28 रन बनाए, एक और खिलाड़ी नितेश ने भी अपना हुनर दिखाते हुए 24 बॉल पर 25 रन बनाएं इस मैच में गुवाहाटी की टीम ने 18.3 ओवर में 145 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीत लिया टीम के खिलाड़ी संजय ने 34 बॉल पर 49 रन बनाकर तालियां बटोरी तथा देवानुज़ गोस्वामी ने 50 बॉल पर 39 रन बनाए इस मैच में टॉप बॉलर आईआईटी टीम के रमेश ने तीन औवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया

हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी चेन्नई एवं बीबीएस पूर्वांचल यूनिवर्सिटी यूपी के बीच मैच खेला गया जिसमें हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी ने टॉस जीतकर कुल 80 रन बनाए 16.4 और में ही यह टीम ऑल आउट हो गई इस टीम में कप्तान समूल ने सबसे अधिक 20 बॉल पर 20 रन बनाए तथा मनीष ने 26 बॉल पर 19 रन बनाए बेस्ट बॉलर शुभ शर्मा रहे जिन्होंने चार औवर में सात रन देकर तीन विकेट लिए
इसके जवाब में मैदान में उतरी वीर बहादुर सिंह यूनिवर्सिटी पूर्वांचल टीम ने 8.1 ओवर में एक विकेट खोकर 84 रन बनाकर जीत हासिल की विजेता टीम के खिलाड़ी त्रिपेश ने 19 बॉल में 45 रन बनाकर वाह वाही लूटी और वह नॉट आउट रहे एक और खिलाड़ी प्रियांशु ने 23 बाल में जोरदार 22 रन बनाकर नॉट आउट रहे

इसी दिन थार क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी सीकर की टीम एवं त्रिपुरा यूनिवर्सिटी की टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें त्रिपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण चुनते हुए मैंच शुरू किया जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने चार विकेट खोकर 293 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में त्रिपुरा यूनिवर्सिटी मात्र 83 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी ने 210 रन से यह मैच जीत लिया प्रारंभ में जेजेटी सलाहकार समिति सदस्य डॉक्टर मधु गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद मैच का शुभारंभ किया इस अवसर पर जेजेटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल सहित स्टाफ मौजूद था।

Related Articles

Back to top button