ताजा खबरसीकर

कोरोना के साथ जीने के लिए मास्क को जीवन शैली के साथ रखना होगा – धीरजपुरा

नरेगा श्रमिकों को कार्य स्थल पर जाकर किए मास्क वितरित

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी] कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण में भाजपा नेता व समाजसेवी राजेंद्र धीरजपुरा ने लगातार तीसरे दिन दांतारामगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत रेटा, कोछोर व गनोड़ा में नरेगा श्रमिकों को कार्य स्थल पर जाकर मास्क वितरित किए एवं  कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों के बारे में बताया। इस अवसर पर धीरजपुरा ने कहा कि कोरोना के साथ जीना हमारी मजबूरी है और हमें अपनी जीवन शैली में मास्क को अनिवार्य रूप से पहनना होगा एवं इम्यूनिटी पावर भी मजबूत बनाए रखना होगी ताकि कोरोना के संक्रमण का खतरा कम से कम हो। इस अवसर नरेगा श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए आग्रह करते हुए कहा कि आप सब के प्रयासों से निश्चित रूप से कोरोना हारेगा भारत जीतेगा। इस अवसर पर भगवानाराम गुर्जर, रावत सिंह शेखावत, कैलाश कुमावत, पूर्व मंडल महामंत्री मनोज मिश्रा, प्रहलाद सेन, गुमान सिंह बुरड़क, विनोद मीणा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button