झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

पापड़ा कला में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा व श्रीराम कथा शुरू

बाघोली, पापड़ा कला में शनिवार सवा गयारह बजे मैन बाजार की धर्मशाला से पुष्कर धाम के महाराज रामरूवरूप दास व सरपंच मुक्तीलाल सैनी ने पूर्जा -अर्जना के बाद कलश यात्रा को रवाना किया। कलश यात्रा में 151 महिलाए शामिल थी। कलश यात्रा पर डीजे के साथ नाचते गाती महिलाए मुख्य बाजार से होते हुए दो किमी दूर तालाब के पास दुर्गामाता के मंदिर से वापस कथा स्थल तक पहुँची। कथा वाचक महाराज रामरूवरूप दास ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा से साथ श्री राम कथा भी चलेगी। कथा का समय सुबह 11 से दो बजे तक और दोपहर बाद तीन बजे से पांच बजे तक होगा। कथा समापन पर हवन के साथ पूर्ण आहुँतिया व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्रीराम बड़सरा, शीशराम मीणा, औमप्रकाश गोयल, गोपी सोनी, बाबुलाल मोर्य, देशराज वर्मा, कजोड़सिंह, रतन भार्गव औमप्रकाश मोर्य सहीत बड़ी संख्या में महिलाए भी उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button