उदयपुरवाटी, कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पहाडिला के राजस्व गांव नोहरा गांव में जांट वाले बालाजी मंदिर पर पोस्ट महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम वासियों ने बालाजी महाराज के प्रसादी का भोग लगाकर ग्रामीणों को वितरित किया। इस दौरान किसान नेता धनाराम सैनी, सुवालाल, ओमप्रकाश, फतेहचंद स्वामी, खेमचंद स्वामी, शंकर लाल स्वामी, बलदेव स्वामी, मालाराम हलवाई, पूर्व ग्राम सेवक सुरेश स्वामी, नाथू लाल, रघुवीर स्वामी, सीताराम स्वामी, बलराम गुर्जर, राकेश गुर्जर, छोटेलाल सैनी, सुरेश स्वामी, हेमंत स्वामी, दिलीप स्वामी, संतोष स्वामी, कैलाश गुर्जर, मनोहर स्वामी, बुद्धि प्रकाश सहित नोहर गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।