पिलानी [ अतुल अग्रवाल ] आज छापड़ा ग्राम में सांसद संतोष अहलावत का नागरिक अभिनन्दन किया गया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित विशाल जनसभा में सांसद अहलावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। जिले में शीध्र ही यमुना का पानी भी आयेगा तथा नेशनल हाईवे का निर्माण जारी है। सांसद ने कहा कि समाज के अन्तिम व्यक्ति के लिए भी सरकार प्रतिबद्धता साथ कार्य कर रही है। सांसद ने छः लाख रूपये सांसद कोटे से देने की घोषणा की। तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद(रमसा) के तहत बने तीन कमरों का सांसद ने लोकार्पण भी किया। बेरी पंचायत सरपंच कुन्ता देवी की अध्यक्षता मे सांसद का छापड़ा गांव की तरफ से चुंदरी ओढ़ाकर एवं तलवार भेंट कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद सरोज स्योराण, भाजपा जिलामंत्री कैलाश व्यास, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मेघवाल, शिवप्रसाद आर्य, दुर्गा हटवाल, मंथन चोटिया, ईशान शर्मा, अनिल पायल, झेरली सरपंच प्रभा शेखावत, पृथ्वी सिंह, जगदीश सिंह बेरी, स्कूल प्राचार्य सत्यवीर बांगड़वा थे। सभी मंचासीन अतिथियों का ग्रामीणों ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।