झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पिता दुकान पर देर रात तक निकालते टायरो में पेंचर ताकि बेटी अच्छी शिक्षा प्राप्त सके और…….

अब बेटी ने 12वीं साइंस में 97.20{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

खेतड़ीनगर [हर्ष स्वामी ] श्यामपुरा के रमेश कुमार का अध्यापक बनने का सपना गरीबी की वजह से पढ़ाई बीच में छोड़ने से पूरा नहीं हो पाया था लेकिन अपनी बेटी प्रीति को डॉक्टर बनाने का सपना संजोया पूरा करने के लिए पढ़ाई के लिए साइंस दिलवाई और बड़ाऊ की इंडियन शिक्षण संस्थान में दाखिला दिलाया और खुद टायर पंचर की दुकान करके हाङतोड़ मेहनत करके प्रीति को पढ़ाई करवाई। देर रात तक भी टायर पंचर की दुकान खोलकर काम करता रहा। आज उस सपने में बेटी प्रीति ने भी चार चांद लगा दिए। 12वीं साइंस का रिजल्ट आया तो बेटी ने 97.20{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त करके कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इस कीर्तिमान को स्थापित करने में इंडियन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर फतेह सिंह बड़ाऊ व अध्यापकों का भरपूर योगदान रहा। प्रीति की पढ़ाई निशुल्क करवाई समय-समय पर मार्गदर्शन भी करते रहे। आज छात्रा प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय भी इंडियन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर सहित अध्यापकों व अपने माता पिता को भी दिया है तथा भविष्य में वह डॉक्टर बनना चाहती है। प्रीति 7 घंटे तक पढ़ाई करती थी मोबाइल फोन से दूर रहकर सिर्फ 1 घंटे टीवी देखती थी वहीं इंडियन शिक्षण संस्थान के 11 छात्र छात्राओं ने 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से अधिक अंक प्राप्त करके भी क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है।

Related Articles

Back to top button