साइकिल रैली का आयोजन भी किया
बगड़, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय व स्थानीय संघ झुंझुनूं के तत्वाधान में ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में पर्यावरण दिवस मनाया गया एडीसी स्काउट चिरंजीलाल सैनी ने बताया कि पर्यावरण का अर्थ संपूर्ण प्रकृति से जिसमें हम रहते हैं इससे हमारे चारों ओर के सभी जीवित और निर्जीव तत्व शामिल है जैसे की हवा पानी मिट्टी जानवर पेड़ पौधे और अन्य जीव जंतु और यह 5 जून को मनाने का उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रकृति से जुड़ी समस्याओं के बारे में पता चले और उन्हें साइकिल रैली के द्वारा जागरूक किया गया जिसमें एडीसी स्काउट व विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल, समन्वयक बद्री विशाल , सचिव स्काउट गाइड स्थानीय संघ झुंझुनू व इको क्लब प्रभारी बंशीलाल ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बीआरअस अकेडमी, बगड़ चौराहा,पिरामल गेट, पिरामल हॉस्पिटल, दुर्गा मंदिर ,सब्जी मंडी, शेखावत कॉलोनी, होते हुए विद्यालय प्रांगण पहुंची पहुंचने पर एडीसी स्काउट सैनी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व में प्रदूषण काफी तेजी से फैल रहे हैं इस वजह से हमारी प्रकृति को काफी नुकसान हो रहा है प्रकृति को प्रदूषण से बचने के लिए पर्यावरण दिवस मनाया जाता है इस दिन लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक किया जाता है और प्रदूषित होने से बचने के लिए प्रेरित किया और पर्यावरण संरक्षण हमारे बच्चों और आने वाली पीढियां को एक बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है मानव और पर्यावरण के बीच गहरे संबंध को समझना जरूरी है तभी लोग इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ता प्रदूषण सिर्फ मनुष्य के लिए ही नहीं बल्कि हमारी प्रकृति के लिए भी खतरनाक है स्वस्थ और स्वच्छ प्रकृति मानव जीवन का आधार है प्रकृति में जीवन जीने की लिए सभी जरूरी चीज उपलब्ध कराती है ऐसे में इसका दोहन हमारे जन जीवन को प्रभावित कर सकता है प्रकृति को प्रदूषण और दूसरे खतरों से बचने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाया गया जांगिड़ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान इनकी रही उपस्थित वैलनेस सनी सैनी पीआरओ,नरेंद्र सिंह महला, नरेश कुमार शर्मा शारीरिक शिक्षक,जयप्रकाश सैनी, राधेश्याम ,तरुण शर्मा, सरोज भास्कर, निरमा सैनी, मुकेश काला, संजय गोस्वामी, गुरु दयाल, विक्रम सैनी, सीनियर स्काउट मयंक वर्मा शुभम कुमार सीनियर गाइड, तमन्ना, तनुराज ,मानवी ,पलक, बुलबुल सपना सैनी कब पियूष काला अभिरुचि शिविर के समस्त संभागी व स्काउट गाइड कब बुलबुल उपस्थित रहे।