चुरूताजा खबर

चुनाव में अपनी भूमिका एवं दायित्वों को भलीभांति समझ लें अधिकारी – सिद्धार्थ सिहाग

सरदारशहर विधानसभा के संभावित उप चुनावों को लेकर हुआ उड़न दस्ता, स्थैतिक निगरानी दल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट्स का प्रशिक्षण

चूरू, सरदारशहर विधानसभा के संभावित उप चुनावों को लेकर उड़न दस्ता, स्थैतिक निगरानी दल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट्स का प्रशिक्षण बुधवार को जिला परिषद सभागार तथा डीओआईटी वीसी कक्ष में संपन्न हुआ।प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि चुनाव घोषणा के साथ ही विभिन्न टीमों का कार्य शुरू हो जाना है, इसलिए इनमें शामिल अधिकारी अभी से ही अपनी भूमिका एवं दायित्वों को समझ लें। तसल्ली से एक बार सभी नियमों-निर्देशों को पढ़ लें और यह सुनिश्चित करें कि मौके पर विधिसम्मत कार्यवाही संपन्न हो तथा किसी प्रकार की कोई त्रुटि कार्यवाही के दौरान नहीं रहे। छोटी सी त्रुटि के कारण कई बार दोषी कार्यवाही से वंचित हो जाता है, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी त्रुटि कार्यवाही में नहीं रहे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किसी प्रकार की शंका को मन में नहीं रखें तथा चीजों को एकदम क्लियर रखें। स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हम सभी के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी को आदर्श आचरण संहिता के संबंध में समुचित जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने सी-विजिल एप पर चर्चा करते हुए कहा कि इसमें कोई भी व्यक्ति रीयल टाइम फोटो या वीडियो के साथ शिकायत कर सकता है, जिसका समयबद्ध ढंग से निस्तारण किया जाना है। सी-विजिल पर की जाने वाली शिकायतों पर 100 मिनट में जवाब दिया जाना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पूर्व चुनावों में की गई कार्यवाही से जुड़े दस्तावेजों का भी अध्ययन कर लें ताकि कोई शंका नहीं रहे।

जिला कलक्टर ने अपेक्षा जताई कि सभी दल सतर्क, सजग, सावचेत व सक्रिय रहकर कार्य करते हुए निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव संपन्न करवाएंगे। मास्टर ट्रेनर्स ने उड़न दस्तों, स्थैतिक निगरानी दल, सेक्टर मजिस्ट्रेट्स के भूमिका एवं दायित्वों के संबंध में पीपीटी के जरिए बारीकी से प्रशिक्षण दिया। कोषाधिकारी रामधन ने निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग के बारे में बताया। डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी ने सी-विजिल एप की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मास्टर ट्रेनर डॉ जेबी खान, सोमेश शर्मा, डॉ मूलचंद आदि ने आवश्यक जानकारी प्रदान की।

Related Articles

Back to top button