सादुलपुर, [सुभाष प्रजापत ] लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कपिल पंडित निवासी बेवड हमीरवास को सादुलपुर पुलिस ने अजमेर के हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट लिया है। कपिल पंडित पर आरोप है कि उसने सादुलपुर गढ़वाल मर्डर केस के गवाह मारने के लिए तीन शार्प शूटरों को भेजा था।थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह झाझड़िया ने बताया कि, आरोपी कपिल पंडित ने 24 दिसंबर 2023 को बस ऑपरेटर राजेंद्र गढ़वाल हत्या मामले में एक गवाह की हत्या के इरादे से शहर में हथियारों के साथ तीन शार्प शूटरों को भेजा था, लेकिन उन शूटरों को पुलिस ने हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया था।शार्प शूटरों ने पूछताछ में पुलिस को कपिल पंडित का नाम बताया था। उनके कबूलनामे के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद कोर्ट से अनुमति लेकर कपिल पंडित को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। जेल से लाने के बाद इसे कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। अब पुलिस इससे दूसरे एक्टिव प्लान के बारे में पूछताछ करेगी।थाना अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पंजाब हरियाणा राजस्थान सहित कपिल पर विभिन धाराओं में 16 मामले दर्ज है। इसके अलावा गिरफ्तार इस पर पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या का भी आरोप है।