चुरूताजा खबर

प्रसाद भेजने के नाम पर हुई ऑनलाइन ठगी में पुलिस को मिली सफलता

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] वृंदावन से प्रसाद भेजने के नाम पर हुई ऑनलाइन ठगी में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस की साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए परिवादी की राशि पुनः लौटाई है। सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि 20 सितंबर को रतनगढ़ के वार्ड 36 निवासी नरेंद्र पुत्र श्यामलाल स्वामी ने पुलिस के साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे हर साल वृंदावन से प्रसाद भेजने के नाम पर पांच हजार 600 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। अज्ञात ने ऑनलाइन रुपए लेने के बाद फोन बंद कर लिया। घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित को उसकी राशि पुनः ऑनलाइन लौटाई। प्रकरण में कांस्टेबल महेंद्र की भूमिका सराहनीय रही है। पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन साइबर फ्रॉड के शिकार लोग 1930 पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, ताकि पीड़ित को राहत प्रदान की जा सके।

Related Articles

Back to top button