चुरूताजा खबरराजनीति

बूथ विजय संकल्प बैठक के साथ चुनाव का किया आगाज

विधानसभा चुनाव से पहले बूथ को मजबूत बनाने पर फोकस

विधायक व जिलाध्यक्ष सहित कई नेताओं ने की शिकरत

वक्ताओं ने एकजूटता का परिचय देने का किया आह्वान

रतनगढ़ के माहेश्वरी भवन के सभागार में हुई थी बैठक

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बूथ विजय संकल्प बैठक माहेश्वरी भवन के सभागार में जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी की अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक का शुभारंभ भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के पर पुष्प अर्पित कर व भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया के वंदे मातरम गायन से हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष पुजारी ने कहा कि बूथ विजय संकल्प बैठक से विधानसभा चुनाव का आगाज किया गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने बूथ पर मजबूती से कार्य करते हुए भाजपा को विजय बनाना है। विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा कि राजस्थान की नकारा सरकार से आम आदमी त्रस्त है। प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है तथा परीक्षाओं को पेपर लीक करवाने में इस सरकार ने अव्वल प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को चाहिए कि विधानसभा चुनावों में किसी को भी टिकट मिले, हम सब एकजूट होकर भाजपा को विजय बनाए। जिला संगठन प्रभारी रामगोपाल सुथार ने कहा कि कार्यकर्ताओं को कमल के निशान को प्रत्याशी मानते हुए प्रत्येक बूथ पर भाजपा को आगे रखना है। बैठक को पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, भाजपा नेता सुरेंद्र भाभड़ा, विधानसभा प्रभारी राजेंद्र पंवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवभगवान कम्मा, जिला महामंत्री भास्कर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल पारीक, गिरधारीलाल खीचड़, अर्जुनसिंह फ्रांसा, बुद्धिप्रकाश सोनी ने भी संबोधित करते हुए हर बूथ पर भाजपा उम्मीदवार को आगे रखने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। बैठक में भाजपा नेता भागीरथसिंह राठौड़, हरिप्रसाद दायमा, एडवोकेट बजरंग गुर्जर, मालीराम सारस्वत, छापर पालिकाध्यक्ष श्रवण सैनी, पवन बोथरा, नूर मोहम्मद, जयराम जांगिड़, पवनसिंह राठौड़, दातारसिंह, लीटू कल्पनाकांत, भवानीसिंह राजपुरोहित, लालचंद प्रजापत, दीनदयाल स्वामी, नवल महर्षि, गिरधारीलाल कांटीवाल, राजकुमार सिहाग मंचस्थ थे। नगर अध्यक्ष इंदौरिया ने आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर हनुमान बारवाल, पवन तिवाड़ी, रायचंद सैनी, नंदकिशोर भार्गव, सरिता चांडक, मनोज हारित, महेंद्र गुर्जरगौड़, रमेश पारीक, राजीव मंगलहारा, श्यामसुंदर पारीक, गोपाल पारीक, हरिओम स्वामी, सुशील इंदौरिया, हिम्मतसिंह मालासी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री रामकिशन माटोलिया ने किया।

Related Articles

Back to top button