चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जिले के 15 पीएचसी और 15 सबसेन्टर को क्वालिटी सर्टिफिकेशन दिलाने की तैयारियां

झुंझुनूं, जिले में चिकित्सा संस्थाओं को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन अवार्ड दिलवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियो में जुटा हुआ है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि वित्तिय वर्ष में 2023- 24 में जिले में 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 15 उप स्वास्थ्य केंद्रों का सर्टिफिकेशन होना है। जिसके लिए जिला कलक्टर डॉ खुशाल के मार्गदर्शन में नॉडल अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा संस्थानो की कमियों को दूर कर संसाधनों की पूर्ति कर गाइडलाइन के अनुरूप तैयारियां करवा रहे हैं। डॉ सर्वा ने बताया कि शुक्रवार को स्टेट टीम द्वारा पीएचसी कुमावास का निरीक्षण किया गया। इससे पूर्व 13 को पीएचसी डूंडलोद और 14 को सोटवारा असेसमेंट किया गया था। उन्होंने बताया कि पीएचसी बख्तावरपूरा, चूड़ी, बीबासर, बुडाना, कांट, टाईं, बिरमी, हेतमसर, मांडासी, बड़वासी का असेसमेंट होना बकाया है जिनकी तैयारियां जोरों पर है।

ऐसे ही 13 को उप केंद्र निवाई,14 को बागोरियो की ढाणी का असेसमेंट किया जा चुका है। इसके साथ उप केंद्र बड़बर, थली, भुकाना, का भी स्टेट असेसमेंट हो चुका है नेशनल असेसमेंट बाकी हैं। उपकेंद्र दिलोई, जेतपुरा, खारिया, चक न्यांगल, बिलवा, मारिगसर, अंणगासर, उदावास, जीणी और रघुनाथपूरा का असेसमेंट स्टेट असेसमेंट भी बकाया है।

तैयारियो के लिये बनाई डिस्टिक क्वालिटी सेल

जिले की संस्थाओं को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन के लिये एक सेल का गठन किया है तीन नर्सिंग ऑफिसर सुभाष दानोदिया, राकेश बुडानिया और रचना कुमारी के साथ एक फार्मासिस्ट सुरेंद्र सैनी को तैयारियों के लिए लगाया हुआ है। जो संस्थाओं पर जाकर गाइडलाइन के अनुसार तैयारियां करवाती हैं।

Related Articles

Back to top button