झुंझुनूताजा खबर

सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट खुलवाने को लेकर वकील हुए मुस्तैद

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया

झुंझुनू, उपखंड कार्यालय सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट खुलवाने को लेकर महीने भर से चल रहा वकीलों का आंदोलन अब तेज हो गया है। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि वकीलों की अलग-अलग टीमें बनाकर जिले के मंत्री, प्रभारी मंत्री व अन्य विधायकों से मुलाकात कर सूरजगढ़ में कोर्ट खुलवाने और वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने के संबंध में ज्ञापन दिये जा रहे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप मान ने बताया कि हमारा एक प्रतिनिधिमंडल आज वित सचिव से मिलने के लिए जयपुर गया हुआ है। प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक श्रवण कुमार को साथ लेकर अन्य संबंधित अधिकारियों से मुलाकात करेगा। पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने वकीलों की मांग को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट खुलवाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। प्रभारी मंत्री ममता भूपेश से संदीप मान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कोर्ट के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने के संबंध में मुलाकात हो चुकी है। प्रभारी मंत्री ने वकीलों की मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने का आश्वासन दिया। पूर्व में अन्य मंत्री व विधायकों ने भी बजट सत्र में वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने का आश्वासन दिया। आज सूरजगढ़ में उपखंड कार्यालय पर धरना जारी रहा। नगर कांग्रेस कमेटी सूरजगढ़ के पदाधिकारियों ने आज धरना स्थल पर आकर वकीलों को समर्थन दिया और वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने के संबंध में मुख्यमंत्री के न ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में वार्ड पार्षद नरेंद्र सिंह, सज्जन सैनी, भूपेश शर्मा, अशोक सेन, जितेंद्र महमिया, आचार्य नरेश महमिया, दलीप सैनी, अजीत शर्मा, राजकुमार सेन, मनोज शर्मा, संजय शर्मा, कमलसिंह भाटी, ताराचंद जांगिड़, बलवीर सैनी, सलीम खान, महेश गोदारा आदि लोग शामिल रहे। धरना स्थल पर एडवोकेट राजेश चिरानिया, एडवोकेट अशोक कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज डिग्रवाल, एडवोकेट कृष्णपाल सिंह, एडवोकेट मदन सिंह राठौड़, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, रघुनाथ चेजारा, एडवोकेट वीर प्रकाश झाझड़िया, पंकज खीचड़, एडवोकेट संजू तंवर, एडवोकेट राकेश वर्मा, सुनील शर्मा, प्रदीप कुमार, राजेश योगी, बलवान मुंशी, सुरेंद्र भाटिया, एडवोकेट सत्यानंद, कैलाश कुमावत, कुमावत, मनोज कटेवा आदि अन्य लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button