जिलेवासियों से की मतदान की अपील
96 वर्ष उम्र के बाद भी होम वोटिंग विकल्प चुनने की बजाय बूथ पर जाकर करेंगे मतदान
ताकि लोग मतदान के लिए प्रेरित हों
झुंझुनूं, बालिका शिक्षा में अहम योगदान देने के लिए विख्यात, सुप्रसिद्ध गणितज्ञ प्रो. घासीराम वर्मा भी इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे। वे भारत में पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। अमेरिका में 64 वर्ष प्रवास करने के बाद घासीराम वर्मा हाल ही में वापस झुंझुनूं आए हैं और अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाया है। ख्याति प्राप्त गणितज्ञ प्रो. वर्मा ने बालिका शिक्षा के उत्थान के लिए अनुकरणीय कार्य किया है। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान प्रो. वर्मा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी मतदान कीजिए। यह मत सोचिए कि मेरे एक वोट से क्या होने वाला है। हर आदमी एक ही वोट तो देता है, किसी के भी दो नहीं है। वोट देना आपका अधिकार है, उसे काम में लें। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने जब उनसे पूछा कि निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए होम वोटिंग का विकल्प दिया है, आपने उस विकल्प को क्यों नहीं चुना? तो प्रो. वर्मा ने जवाब दिया कि मैं बूथ पर जाता हूं तो बहुत लोगों से मिलूंगा। ऐसे में बहुत से लोग मुझसे प्रेरणा भी लेंगे कि जब इस उम्र में भी वोट देने आया हूं, तो हमें भी वोट देना चाहिए।
इस दौरान प्रो. वर्मा की नज़र जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल और जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी को मतदान जागरुकता संबंधी संदेश छपा शर्ट पहने देखा, तो तारीफ करते हुए कहा कि मुझे भी ऐसा शर्ट दीजिए। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने तुरंत मतदान जागरुकता का संदेश छपा शर्ट मंगवाकर उन्हें भेंट किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़, विजय मोटसरा, सवाई सिंह मालावत भी मौजूद रहे।