जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने दिये निर्देश, लोगों के सुने अभाव-अभियोग
सीकर, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुई। जिला स्तरीय जनसुनवाई में आयोजित जनसुनवाई में आवासीय पट्टा बनवाने, सीमा ज्ञान करवाकर रास्ता खुलवाने एवं प्लॉट का पट्टा बनवाने, रास्ता खुलवाने, अवैध अतिक्रमण हटाने, मनरेगा मस्टरोल, मंहगाई राहत योजनाओं सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 45 प्रकरण प्राप्त हुए जिनका त्वरित निस्तारण करने के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिला कलेक्टर स्वामी ने जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत और ब्लॉक लेवल पर जनसुनवाई नियमित रूप से आयोजित करते हुए इनसे संबंधित शिकायतों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि ब्लॉक लेवल पर टीम बनाकर सात दिवस के भीतर पेंशन वेरिफिकेशन करवाना सुनिश्चित करें। महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से पंजीकरण से वंचित रह रहे परिवारों का पंजीकरण करवाना तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पेंडिंग चल रहे एप्लीकेशन पूर्ण करवाएं।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर मनमोहन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंन्द्र मूंड, जिला रसद अधिकारी सुशील कुमार सैनी, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी सत्यनारायण चौहान, जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति के सदस्य रामनिवास बिड़ोदी, बुनियाद अली कुरैशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।