रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन के कल रविवार को सादुलपुर आगमन तथा यहां होने वाले कार्यक्रमों के मध्य नजर व्यापक तैयारियां की जा रही है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आज से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है तथा रेल राज्य मंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम स्थल को तय करने के साथ-साथ होने वाले समारोह के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। रेलवे स्टेशन की सफाई एवं रंग रोगन की व्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर दुरुस्त किया जा रहा है। इसके अलावा समारोह के दौरान आने वाले नागरिकों के लिए भी समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि चूरू लोकसभा क्षेत्र एवं रतनगढ़ से डेगाना बीकानेर सरदारशहर आदि रेल मार्गों के विद्युतीकरण की 721 करोड रुपए की योजना का शिलान्यास करने रेल राज्य मंत्री आ रहे हैं। चुरू क्षेत्र के सांसद राहूल कस्वां की अध्यक्षता में होने वाले समारोह रेल विद्युतीकरण कार्य योजना के साथ साथ रेवाड़ी हनुमानगढ़ बाईपास रेल लाइन का भी शिलान्यास किया जाएगा। सीकर श्रीगंगानगर के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को भी मंत्री एवं सांसद झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।