राजस्थान एकाउण्ट्स एशोसियसन शाखा सीकर अपनी बकाया मांगो को लेकर सामुहिक अवकाश के अंतिम दिन कोष कार्यालय के सामने हल्ला बोल प्रदर्शन कर लेखाकार्यो का बहिष्कार किया। एशोसियसन संगठन मंत्री बुद्वि प्रकाश सोनी ने बताया कि कनिष्ट लेखाकार ग्रेड 4200 करने, सहायक लेखाकारी प्रथम व द्वितिय के पदों का समायोजन सहित छह प्रमुख मांगे है। इन मांगो पर समुचित निर्णय नहीं लिये जाने पर लेखाकर्मियों मे खासा रोष व्याप्त है। इस प्रदर्शन व सामुहिक अवकाश के कारण सभी कार्यालय में कार्य ठप्प रहा। जिससे बजट कार्य व टेण्डर कार्य प्रभावित हुए तथा निर्माण व अन्य मदो के बिल पारित कार्य बाधित रहे। 25 सितंबर से 28 सितंबर तक चार दिन का सामुहिक अवकाश रखते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के लॉन में मीटिंग का आयोजन किया गया।